Canada: PM Trudeau को हिंदू संगठन की नसीहत, Swastik की तुलना Huckenkraj से ना करें | वनइंडिया हिंदी

2022-02-18 65

Regarding the ongoing demonstrations in Canada, Prime Minister Trudeau and Indian-origin leader Jagmeet Singh have said that the symbol is being used to further increase the demonstrations. A bill has also been brought to ban this. The American Hindu organization has objected to this.

कनाडा में जारी प्रदर्शनों को लेकर प्रधानमंत्री ट्रूडो और भारतीय मूल के नेता जगमीत सिंह ने कहा है कि प्रदर्शनों को और बढ़ाने के लिए स्वास्तिक प्रतीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक बिल भी लाया गया है. इस पर अमेरिकी हिंदू संगठन ने अपत्ति जताई है.

#justinetrudeau #canadaemergency